नई दिल्लीः बिहार के जाने-माने नेता पप्पु यादव बड़े हमले का शिकार हुए हैं। उनपर ये हमला तब हुआ जब वो एक रैली के लिए जा रहे थे। हलमा मुजफ्फरपुर के खबड़ा में हुआ है। बताया जा रहा है कि हमले में पप्पु बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
रैली करने जा रहे यावद की जान बचाने के लिए सुरक्षा बलों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। ये भी बताया जा रहा है कि इस मारपीट के दौरान उनका मोबाइल भी छीना लिया गया। लोकसभा सांसद यादव पर ये हमला बंद समर्थकों ने किया है।
बताया जा रहा है कि उनपर हमला करने वाले लोगों की संख्या 100 से ज़्यादा थी। वहीं इस हमले की चपेट में उनका गार्ड भी आ गया जिसे पीटा गया। हमले के बाद पप्पु के फुट-फुट कर रोने की भी बात कही जा रही है।