नई दिल्ली : सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पिछली सरकारों के राजनीति का शिकार वाल्मीकि समाज के परिवारों को बेघर किया। परन्तु हमने इन परिवारों के दुख को समझते हुए इन परिवारों को सेक्टर-16 में 237 प्लॉट कम कीमत पर अलॉट करके इन्हें पुनर्वास देने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि 2022 तक देश का कोई भी परिवार बेघर ना हो और सभी को छत मिले। मुख्यमंत्री रविवार को सेक्टर-16 में वाल्मीकि परिवारों के लिए अलॉट किये गए प्लॉटों के भूमि पूजन के बाद दून वैली कॉलेज में आयोजित धन्यवाद सभा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। भूमि पूजन के अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा कार्य किसी को उजाडऩा नहीं बल्कि बसाना है।
हम इस कार्य के लिए कोई राजनीति नहीं करते बल्कि लोगों को सहयोग की भावना से काम करते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक ही सपना है सबका साथ-सबका विकास। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि मिर्चपुर कांड के पीडि़त लोगों को भी उनकी इच्छा के अनुसार कालोनी बनाकर दी। जबकि यह परिवार पिछले 10 साल से टैंटो में अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोर्ट के आदेशों के बाद सेक्टर-12 की वाल्मीकि बस्ती में रह रहे लोगों का पुनर्वास करना था। परन्तु उस समय इन परिवारों के उपर एक बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई थी।