यमुना एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना का विमान
नई दिल्ली,। किसी भी आपात स्थिति से निपटने की कार्ययोजना के तहत आज यमुना एक्सप्रेस वे पर वायुसेना के विमान मिराज को उतारा गया । आज सुबह करीब 6 बजे के एक्सप्रेस-वे पर मथुरा के पास तेज आवाज के साथ वायु सेना के एक विमान ने लैंडिंग कर दी । थोड़ी देर बाद दूसरी लैंडिंग कराई गई । इस दौरान एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे ।वायुसेना ने आपात स्थिति में प्लेन उतारने के लिए इस राष्ट्रीय राजमार्ग की मजबूती परखना चाहता था, इसलिए ये ट्रायल लैंडिंग कराई गई। दो दिन पहले सैफई में भी इसी तरह की लैंडिंग कराई गई थी । वायुसेना का फाइटर प्लेन मिराज ने आज सुबह पौने सात बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर दो बार लैंडिंग की। वायुसेना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर पहले ही कह दिया गया था कि लखनऊ-आगरा तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे को भी उन मानकों के तहत बनाया जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में हाईवे पर विमान उतारे जा सकें ।