धर्मशाला को मिला पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच
धर्मशाला, 29 मई (हि.स.)। भारत दौरे पर आने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ होने वाले आगामी दौरे के दौरान खेले जाने वाले तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से एक धर्मशाला को मिलने से एच.पी.सी.ए. गदगद है।पहली बार धर्मशाला की सरजमीं पर खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच के लिए एच.पी.सी.ए. सहित प्रदेश के क्रिकेट प्रेमी भी बेसब्री से इस मैच का लुत्फ उठाने के इंतजार में हैं।धर्मशाला को मिले इस मैच के लिए एच.पी.सी.ए. ने बी.सी.सी.आई. अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर का आभार जताया है। इस साल अक्तूबर-नवंबर में आयोजित होने वाली इस सीरिज मेजबान भारतीय टीम पहली बार दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच खेलेगी।इससे पहले एच. पी.सी.ए.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में दो एक दिवसीय मैचों का सफल आयोजन करवा चुकी है जो भारत-इंगलैंड और भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए हैं। पिछले दो वर्षों से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में सुरक्षा व अन्य कारणों से आईपीएल के मैच आयोजित नहीं हो पाए थे जिसकी भरपाई बीसीसीआई के सचिव व एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के विशेष प्रयासों से संभव हो पाई है।
एचपीसीए के प्रेस सचिव मोहित सूद ने एचपीसीए की ओर से बीसीसीआई के प्रेजीडेंट जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जहां हिमाचल जैसे छोटे पहाड़ी राज्य में पहली बार आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच से यहां के खेल प्रेमी उत्साहित हैं।बीसीसीआई ने यह निर्णय अगले वर्ष आयोजित होने वाली आईसीसी टी-20 मैचों की श्रृंखला से पूर्व टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करवाने का निर्णय लिया था जिसके तहत दक्षिण अफ्रीकी की टीम के साथ तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। इससे जहां प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा वहीं प्रदेश में पयर्टन उद्योग में आशातीत वृद्धि होगी।गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम अक्टूबर माह में भारत दौरे पर आ रही है। इस दौरे के दौरान नवंबर माह में चार टेस्ट मैच, पांच एक दिवसीय और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। मैच की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है लेकिन यह अक्तूबर-नवंबर माह में होगी।दक्षिण अफ्रीका टीम 2014 में भारतीय टीम के साथ एक लंबे मैचों की श्रृंखला खेल चुकी है। एचपीसीए के सचिव विशाल मरवाह ने कहा कि एचपीसीए के लिए यह गर्व की बात है कि पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा।