भोपाल मे सोमवार को मानसून दे सकती है दस्तक
भोपाल,। शनिवार सुबह राजधानी भोपाल के आसमान पर छाए बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में अचानक बढ़ोतरी हो गई। भोपाल सहित आसपास के इलाके में रविवार सोमवार से प्री-मानसून की बौछारें शुरू हो सकती है। बादलों के छाने की वजह से कुछ देर तक लोगों को तेज धूप से राहत मिली, लेकिन दिन चढ़ते ही धूप खिल गई। मौसम विभाग के मुताबिक शहर में नमी में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, इससे तेज धूप और लोकल इफेक्ट के कारण शाम को गरज-चमक के साथ छीटे पड़ सकते हैं। जो मानसून आने तक रूक रूक कर जारी रह सकती है।मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अरब सागर से प्रदेश में नमी आ रही है। ग्वालियर, चंबल को छोडक़र पूरे प्रदेश में नमी आ रही है। दिन में हीटिंग होने की वजह से बादल बनेंगे। शाम तक भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवा भी चलेगी। मानसून केरल से भोपाल तक आने में करीब 12 दिन लेता है। इस लिहाज से संभावना है कि 16 जून तक भोपाल और 26 जून तक पूरे प्रदेश को मानसून कवर कर लेगा।