
एक अदालत ने आज फेरा उल्लंघन के एक मामले में अन्नाद्रमुक :अम्मा: उपमहासचिव टी टी वी दिनाकरन के खिलाफ आरोप तय किये जिससे उनके खिलाफ सुनवाई का रास्ता साफ हो गया।
आर्थिक अपराध अदालत के न्यायाधीश एस मालरमथि ने दिनाकरन को आरोप पढ़कर सुनाए। दिनाकरन प्रवर्तन निदेशालय की जांच वाले दो दशक पुराने मामले में अदालत में पेश हुए।
दिनाकरन के खिलाफ विदेशी विनिमय नियमन कानून के तहत यह दूसरा मामला है।
( Source – PTI )