
मणिपुर विधानसभा द्वारा पारित किये गये तीन विवादास्पद विधेयकों के खिलाफ यहां मणिपुर भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह ओर पुलिस के बीच आज हुये संघर्ष में पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 25 लोग घायल हो गये।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इन प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर आदिवासी छात्र संघ के सदस्य और पेशेवर युवा हैं। आज शाम को सरदार पटेल मार्ग पर मणिपुर भवन के बाहर हुए संघर्ष में एक पुलिस वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
मणिपुर आदिवासी फोरम दिल्ली के सह-संयोजक जे मैविओ ने कहा, ‘‘हमारा विरोध मणिपुर में राज्य विधानसभा द्वारा पारित तीन विवादास्पद विधेयकों के खिलाफ है। जब तक हम पर पुलिस का हमला नहीं हुआ था तब तक यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन था। करीब 20-30 प्रदर्शनकारी घायल हुए है ओर उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।’’
( Source – पीटीआई-भाषा )