भारत के लिये कनाडा ओपन में एक और दिन शानदार रहा, जिसमें अजय जयराम और एच एस प्रणय सहित देश के सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों ने यहां 55,000 डालर की ईनामी राशि के ग्रां प्री टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश किया।
शीर्ष वरीय जयराम ने कनाडा के मार्टिन गियूफ्रे के खिलाफ 54 मिनट तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 17-21 21-17 21-13 से जीत दर्ज की। अब उनकी भिड़ंत आस्ट्रिया के डेविड ओर्नोस्टरर से होगी।
दूसरे वरीय एच एस प्रणय ने स्वीडन के माटियास बोर्ग के खिलाफ एक अन्य पुरूष एकल मुकाबले में मशक्कत के बाद 13-21 21-11 21-15 से जीत दर्ज करने के बाद प्री क्वार्टर में जगह बनायी। अब वह कनाडा के बी आर संकीर्थ से भिड़ेंगे।
राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी आरएमवी गुरूसाईदत्त ने स्थानीय बैडमिंटन खिलाड़ी जोनाथन लाई पर 21-8 21-6 से आसान जीत दर्ज की। अब उनकी भिड़ंत आठवें वरीय रौल मस्ट से होगी।
चौथे वरीय बी साई प्रणीथ को चीनी ताइपे के कान चाओ यु पर 26-24 21-16 से जीत दर्ज, अब उनका सामना कनाडा के वेनचाओ शि से होगा।
( Source – पीटीआई-भाषा )