DUSU ELECTION :ABVP, NSUI और CYSS-AISA के पैनल हुए घोषित

0
201

नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI (नैशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव के लिए अपने-अपने पैनल का ऐलान कर दिया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) के चुनाव के लिए 12 सितंबर को वोटिंग होगी।

एबीवीपी की तरफ से अंकित बसोया प्रेजिडेंट, शक्ति सिंह वाइस प्रेजिडेंट, सुधीर डेधगा सेक्रटरी और ज्योति चौधरी जॉइंट सेक्रटरी पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। दूसरी तरफ, NSUI की तरफ से प्रेजिडेंट के लिए सन्नी छिल्लर, वाइस प्रेजिडेंट के लिए लीना, सेक्रटरी के लिए आकाश चौधरी और जॉइंट सेक्रटरी के लिए सौरभ यादव उम्मीदवार होंगे।

आम आदमी पार्ट की छात्रा इकाई CYSS और आइसा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। AISA के अभिज्ञान प्रेजिडेंट के लिए, AISA की ही अंशिका वाइस प्रेजिडेंट, CYSS के चन्द्रमणि देव सेक्रटरी के लिए और CYSS के ही सन्नी तंवर जॉइंट सेक्रटरी के लिए चुनाव मैदान में हैं।