IISF 2018 में तुलसी से हुआ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत

नई दिल्ली : चार दिवसीय इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2018, जो की लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्टान में आयोजित हुआ है। कल यानि शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कार्यक्रम में शिरकत की। उनके साथ ही राम नाईक समेत केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन, डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा, DBT सेक्रेटरी रेनू स्वरुप, डॉ वप भट्कार और आशुतोष शर्मा मौजूद रहे। औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी से सभी का स्वागत हुआ।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘यह जानकर खुशी हुई कि वर्ष 2012 से 2017 के बीच 649 भारतीय वैज्ञानिक विदेशों से अपने घर (भारत) में अवसर देखकर वापस लौट आए जबकि पहले के पांच सालों में यह संख्या 243 थी।’ इतना ही नहीं कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर में शॉर्ट सर्कित भी हो गया।