INDvsAUS T20: बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच

0
209

नई दिल्ली: INDvsAUS T20 मैच में भारत के बालर्स का दबदवा खूब देखने को मिला, लेकिन होनी को कुछ औऱ मंजूर था, जिससे भारत का दमदार प्रदर्शन होने के बावजूद भी यह दूसरा मैच भारत के पक्ष में नही आ सका। बारिश के कारण आस्ट्रेलिया और भारत के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शुक्रवार को दूसरा टी-20 मैच रद्द कर दिया गया है।आस्ट्रेलियाई टीम ने 19वें ओवर तक सात विकेट पर 132 रन का स्कोर बना लिया था कि तभी बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल करते हुए भारतीय टीम को जीत के लिए 19 ओवरों में 137 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई और भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत के लिए 11 ओवरों में 90 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। इस समय लग रहा था कि भारतीय टीम अब यह मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेगी। अंतराल पर हो रही बारिश के बीच आखिरकार मैच को रद्द ही करना पड़ा।