नई दिल्लीः #MeToo अभियान में फंसे एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ ओशिवारा पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनोज शर्मा ने बताया कि ओशिवारा पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ शिकायत की थी।
इससे पहले CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने भी आलोक नाथ के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया। सिंटा ने आलोक नाथ के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया। ट्विटर पर जारी एक आधिकारिक बयान में सिंटा ने कहा कि ‘मिस्टर आलोक नाथ पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार के कई आरोप लगे। जिसे ध्यान में रखते हुए सिंटा उन्हें संगठन से निष्कासित करती है।’
विनता नंदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर बताया था कि ‘एक पार्टी में शामिल होने के लिए वह आलोक नाथ के घर गईं। उस दौरान उन्होंने ड्रिंक में कुछ मिला दिया और फिर घर छोड़ने की पेशकश की। यही नहीं घर ले जाकर आलोक नाथ ने ना केवल उनके साथ रेप किया बल्कि हिंसक व्यवहार भी दिखाया।’
विनता ने आगे लिखा कि ‘इसके बाद मेरे मुंह में जबरन शराब डाली गई और मेरे साथ काफी हिंसा की गई।’ बाद में विनता ने यह भी कहा कि इस घटना के बारे में उन्होंने आलोक नाथ की पत्नी आशु को बताया था लेकिन उन्होंने उनकी कोई मदद नहीं की थी