सुपरस्टार शाहरूख खान का कहना है कि आजकल फिल्मों के मुकाबले रंगमंच की गुणवत्ता बेहतर हो रही है।
शाहरूख खान ने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ वर्ष पहले जब मैं छोटा था, हम फिल्में देखते थे, तब मुझे याद है कि फिल्में बहुत अच्छी होती थीं लेकिन रंगमंच अच्छा नहीं हुआ करता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ध्यान दिया कि रंगमंच की गुणवत्ता फिल्मों से अच्छी होती जा रही है।’’ अभिनेता ने कहा सिनेमा हॉल अच्छे होना जरूरी है इससे फिल्म देखने का अनुभव और बढ़िया हो जाता है।
‘‘मं फिल्में बनाता हूं लेकिन मुझे इस तरह के अच्छे थिएटरों में फिल्में देखने का मौका नहीं मिल पाता।’’ शाहरूख ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया में इतनी अद्भुत फिल्में बनायी गयी, जिसमें हमारी ‘बाहुबली’ भी शामिल है। इसलिए सिनेमा हॉल का अनुभव अच्छा हो यह जरूरी है, जिससे फिल्म और भी अच्छी लगती है।’’
( Source – PTI )