Homeविविध75 मासूमों ने दिलाई आजादी के सेनानियों की याद

75 मासूमों ने दिलाई आजादी के सेनानियों की याद

नई दिल्‍ली। देश में जब आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्‍सव मनाया जा रहा है तब देश की आन-बान और शान कहे जाने वाले राष्‍ट्रपति भवन से पांच किलोमीटर की दूरी पर बसे संजय कैंप जिसे स्‍लम एरिया भी बुलाया जाता है, के बच्‍चों ने इस महोत्‍सव को कुछ ऐसे मनाया कि पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बीच यहां के 75 बच्‍चों ने आजादी की जंग लड़ने वाले 75 स्‍वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में आजादी के 75 साल का जश्‍न मनाया। यह अपने आप में अलौकिक और अद्भुत दृश्‍य था जब एक बार फिर आजादी के दौर का मंजर हमारे सामने आ गया।

इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन नोबेल शांति पुरस्‍कार से सम्‍मानित कैलाश सत्‍यार्थी द्वारा स्‍थापित कैलाश सत्‍यार्थी चिल्‍ड्रेन्‍स फाउंडेशन के बाल मित्र मंडल(बीएमएम, संजय कैंप) ने किया था।

इस मौके पर इन 75 बच्‍चों ने न केवल उन शहीद स्‍वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा धारण की, बल्कि उनके नारों को भी एक बार फिर आसमान में गुंजायमान कर दिया। साथ ही बच्‍चों ने उनके योगदान की कहानी को भी एक बार फिर हिंदुस्‍तान की आबोहवा में बिखेर दिया। इनमें कुछ बच्‍चे जवाहर लाल नेहरू, महात्‍मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, लाला लाजपत राय और केशव बलिराम हेडगेवार की वेशभूषा में थे।

इन बच्‍चों का मकसद ये था कि घर जाते समय हम सामाजिक बुराइयों जैसे बालश्रम, बाल शोषण, बाल विवाह और बाल यौन शोषण के खिलाफ एकजुट होकर काम करने का प्रण लें। इन सभी बच्‍चों की उम्र 11 से 16 साल थी। उक्‍त बुराइयों से इसी उम्र के बच्‍चे सबसे ज्‍यादा पीडि़त होते हैं। इस मौके पर बच्‍चों ने कुछ मांगें भी रखीं। इनमें प्रमुख थी कि बच्‍चों को पीने का साफ पानी मिले, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं मिलें और स्‍वच्‍छ वातावरण मिले।

कैलाश सत्‍यार्थी चिल्‍ड्रेन्‍स फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक राकेश सेंगर ने कहा, ‘इस कार्यक्रम का मकसद हमारे देश के महान क्रांतिकारियों को और उनके योगदान का याद करने का है, साथ ही समाज के स्‍लम एरिया में रहने वाले बच्‍चों के अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने का है।’ उन्‍होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसे बच्‍चों के प्रति किसी भी तरह का अपराध न हो और न ही उनका किसी तरह का शोषण हो।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्‍चों में से काजल ठाकुर और सुनील ने कहा, ‘हम इस अनोखे कार्यक्रम में शिरकत करने पर बहुत खुश हैं। आज जब हम आजादी का अमृत महोत्‍सव मना रहे हैं तो हमें अपने स्‍वतंत्रता सेनानियों को और उनके योगदान का नहीं भूलना चाहिए। साथ ही बच्‍चों के प्रति किसी भी अपराध को रोकने का संकल्‍प लेना चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Must Read

spot_img