मोदी सरकार का मध्यवर्गीय और किसान हितेषी बजट पेश हुआ

मध्यम आय और लघु उद्योग को बड़ी राहत दी – सांसद गुप्ता
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने केंद्र सरकार के शनिवार को पेश हुए बजट को मध्य आए, लघु उद्योग और किसान हितेषी बजट बताया।  उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आम आदमी के आय को बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स में जहां भारी छूट दी है वही किसानों के लिए बड़े पैमाने पर योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है । इसके तहत केंद्र सरकार 100 ऐसे जिले जहां पर उन्नत जमीन होते हुए भी किसान किसी वजह से उन्नत खेती नहीं कर पा रहा है को चिन्हित किया है, जहां पर केंद्रीय कृषि मंत्रालय किसानों को हर संभव कृषि सुविधा मुहैया करवाएगा और उस क्षेत्र के किसानों को उन्नत कृषि के मुख्य धारा से जोड़ेगा । साथ ही एक राष्ट्रीय बीज मिशन की स्थापना की जाएगी जिसमें उच्च क्षमता वाले बीजों को तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे । वहीं केसीसी सुविधाओं को 5 लाख तक बढ़ाया गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डाक विभाग में पेमेंट बैंक की शुरुआत की जाएगी । इससे डाक विभाग के कर्मचारियों के द्वारा एक विशाल लॉजिस्टिक सिस्टम बनाया जाएगा। अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए स्टैंड अप स्कीम की योजना की शुरुआत की गई है और इसके लिए जिला केदो पर केयर सेंटर विकसित किए जाएंगे प्राथमिक हेल्थ सेंटर और मिडिल स्कूल को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा । वही मोदी सरकार ने आंगनबाड़ियों के लिए इस बजट में एक बड़ा प्रावधान रखा है जिसके तहत कुपोषित बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं के लिए बड़े पैमाने पर पोषण प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी । सांसद गुप्ता ने इसे मध्यम वर्ग के लिए बहुत ही  उपयोगी एवं  इस वर्ग कि आय को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने हर संभव प्रयास किए हैं और देश के खजाने इस वर्ग के लिए खोले हैं । उन्होंने बैंकिंग सेक्टर औद्योगिक सेक्टर कृषि और लघु उद्योग व एम एसएमई के साथ ही उद्योग जगत को भी बड़ी राहत दी है निश्चित यह बजट देश की आम जनता से लेकर व्यापारी वर्ग तक के लिए बहुत ही हितकारी साबित होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here