जम्मू-कश्मीर के बालताल और नुनवान पहलगाम तथा भगवती नगर आधार शिविरों से रवाना होने के बाद अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बफार्नी के दर्शन कर चुके हैं।
यात्रा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रा सुगमता से चल रही है। श्री अमरनाथ यात्रा में 14वें दिन बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों का आंकड़ा दो लाख के पार हो गया। उन्होंने बताया कि यात्रा में ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के जवान सहित चार लोगों की ह्रदय घात होने से मौत हो गई। दो जुलाई से शुरु हुई अमरनाथ यात्रा के बाद अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
अधिकारी के अनुसार, देशभर से पहुंच रहे निर्धारित से अधिक शिवभक्त रोजाना बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं। इस बीच, आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से बुधवार को 2412 यात्रियों का जत्था रवाना हुआ। इसमें 1705 पुरुष, 561 महिलाएं, 49 बच्चे और 97 साधु शामिल रहे। आधार शिविर यात्रियों से पूरी तरह से भरा हुआ चल रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने 16 से 20 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है जिसके कारण यात्रा के प्रभावित होने की आशंका है।