अमीर देशों के लिस्ट हुई जारी, दुनिया में भारत को मिला ये स्थान

नई दिल्ली। विश्व में भारत का सबसे धनी देशों में छठवा नंबर हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास 8,230 अरब डॉलर की संपत्ति हैं। इस मामले में सबसे शीर्ष पर अमेरिका हैं। ‘अफ्रएशिया बैंक वैश्विक संपत्ति पलायन समीक्षा’ की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका 62,584 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर है. वही चीन दूसरे और जापान तीसरे स्थान पर है. चीन 24,803 अरब डॉलर की संपत्ति और 19,522 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जापान है।किसी देश के हर व्यक्ति की कुल निजी संपत्ति को बैंक की समीक्षा में आधार माना गया है. शीर्ष 10 में शामिल अन्य देशों में ब्रिटेन की कुल संपत्ति 9,919 अरब डॉलर, जर्मनी की कुल संपत्ति 9,660 अरब डॉलर, ऑस्ट्रेलिया की कुल 6,142 अरब डॉलर, कनाडा की कुल संपत्ति 6,393 अरब डॉलर, फ्रांस की कुल संपत्ति 6,649 अरब डॉलर और इटली की कुल संपत्ति 4,276 अरब डॉलर है.रिपोर्ट के अनुसार, भारत में संपत्ति सृजन के कारणों में उद्यमियों की काफी संख्या, अच्छी शिक्षा प्रणाली, सूचना प्रौद्योगिकी का शानदार परिदृश्य, कारोबारी प्रक्रिया कि आउटसोर्सिंग, रियल एस्टेट, हेलथकेयर और मीडिया क्षेत्र शामिल है. पिछले 10 वर्ष में इनकी संपत्ति में 200 गुना तेजी दर्ज की गयी है. बैंक ने कहा कि आने वाले दशक में चीन की संपत्ति में उल्लेखनीय वृद्धि होने वाली है. वर्ष 2027 तक चीन की संपत्ति बढ़कर 69,449 अरब डॉलर और अमेरिका की संपत्ति बढ़कर 75,101 अरब डॉलर हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!