अलगावाद की लडाई पर सरकार की पोल खुली-कांग्रेस
नई दिल्ली । अलगवादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को पासपोर्ट देने के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है । कांग्रेस ने कहा कि अलगावाद से लडने के बडे-बडे दावों की पोल खुल गई । कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि चुनाव के पहले मोदी जी के आतंकवाद और अलगावाद मजबुती से लडने का वादा अब हावा हो गया है । उन्होंने कहा कि गिलानी को पासपोर्ट जारी करना एक तरह से अलगावाद के खिलाफ आत्मसमर्पण करना हैं। उन्होंने कहा कि गृहराज्यमंत्री ने गिलानी को पासपोर्ट को लेकर जो संकेत दिया है इससे स्पष्ट है कि सरकार में आने से पहले जो वादे सरकार ने किया था वह सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए थे ।उल्लेखनीय है कि कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को पासपोर्ट देने के मुद्दे पर जम्मू कश्मीर की पीडीपी, भाजपा गंठबंधन सरकार के बीच एक बार फिर तानातानी पूर्ण स्थिति बन गयी है । पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सैयद अली शाह गिलानी को पासपोर्ट देने की पैरवी की है, जबकि भाजपा ने उनके भारत विरोधी कार्यो के लिए उनसे माफी की मांग की है । वहीं केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि इस मामले में वह कुछ नहीं बोलेंगे । उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि जो भी निर्णय होगा वह राष्ट्रहीत में लिया जाएगा । रिजिजू ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई निर्णय नहीं किया है लेकिन कुछ लोग इसको लेकर बेवजह हंगामा मचा रहें हैं ।