आईएसएसएफ विश्व कप में नारंग ने जीता कांस्य, ओलंपिक के लिया किया क्वालीफाई

gagan-4आईएसएसएफ विश्व कप में नारंग ने जीता कांस्य, ओलंपिक के लिया किया क्वालीफाई
नई दिल्ली, । अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय निशानेबाज गगन नारंग ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिये कोटा स्थान हासिल किया। लंदन ओलंपिक में दस मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतने वाले नारंग ने कुल 185.8 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। अमेरिका के माइकल मैकफैल (208.8) ने स्वर्ण और नार्वे के ओले क्रिस्टियन ब्राइन (206.3) ने रजत पदक जीता। इस स्पर्धा का अन्य कोटा स्थान मैकफैल को मिला।
इससे पहले प्रतियोगिता में नारंग और भारत के एकमात्र ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा दस मीटर एयर राइफल में क्वालीफाई करने में नाकाम रहे। नारंग रियो के लिये क्वालीफाई करने वाले तीसरे भारतीय निशानेबाज हैं। उनसे पहले जीतू राय और अपूर्वी चंदेला ने ओलंपिक कोटा स्थान हासिल किया था। चंदेला ने पिछले महीने कोरिया में विश्व कप में दस मीटर राइफल में कांस्य पदक जीतकर कोटा स्थान हासिल किया था। पिस्टल निशानेबाज जीतू राय ने पिछले साल स्पेन के ग्रेनाडा में विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहला ओलंपिक कोटा स्थान दिलाया था। उन्होंने तब 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता था। प्रत्येक देश निशानेबाजी की 15 स्पर्धाओं में अधिक से अधिक 30 कोटा स्थान हासिल कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!