‘आती क्या खंडाला’ के बाद अभिनेता आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के लिए एक नया गाना ‘धाकड़’ रिकार्ड किया है।
51 साल के अभिनेता ने गाने के लिए एक खास वीडियो की शूटिंग की जिसमें आमिर ने एक रैपर :गायक: की तरह कपड़े पहने हुए हैं। आमिर ने 18 साल बाद किसी फिल्म में गाना गाया है।
यहां जारी की गयी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह वीडियो सबसे पहले लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स में दिखाया जाएगा जिसका प्रसारण 18 दिसंबर को जीटीवी पर किया जाएगा।
आमिर ने महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए यह वीडियो फिल्माया है जिसमें उनके अलावा फिल्म में उनकी बेटियों का किरदार निभाने वाली नवोदित अभिनेत्रियां सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी।
( Source – PTI )