आसाराम ने छोरी बाहर आने की उम्मीद
जोधपुर, । अपने गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने कहा है कि तीर कमान से निकल चुका है, अब उसका वापस आना संभव नहीं है। शुक्रवार को आसाराम को कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक उमड़ पड़े। इन समर्थकों को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से काबू किया। कोर्ट में आसाराम को लाए जाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था क जायजा लेने को आज आला अधिकारी भी कोर्ट पहुंचे। सुबह आसाराम को कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान पुलिस के वाहन से नीचे उतरते समय आसाराम ने कहा कि तीर कमान से निकल चुका है। हालांकि उन्होंने इसका आशय स्पष्ट नहीं किया। कुछ और कहने से पूर्व पुलिस उन्हें कोर्ट में लेकर चली गई। वहीं बाहर निकलते समय उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि शिक्षा का प्रसार करने पर ध्यान दे।
पीछे भागे समर्थक- आसाराम को पुलिस के वाहन में बैठा कर कोर्ट परिसर के बाहर निकलते ही वहां बड़ी संख्या में मौजूद उनके समर्थक वाहन के पीछे भागे। उन्होंने वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया। थोड़ा आगे निकलते ही वहां मौजूद समर्थक एक बार फिर सामने आ गए। वहीं आज कोर्ट परिसर में आसाराम को लाए जाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीसीपी राहुल जैन स्वयं कोर्ट पहुंचे। उन्होंने वहां तैनात पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा कर इसमें सुधार का आदेश दिया।