मुंबई: फिल्मकार जे.पी.दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ में भारतीय सैन्य अधिकारी का किरदार निभा रहे अभिनेता सिद्धांत कपूर का कहना है कि इस पेशे ने हमेशा से उन्हें आकर्षित किया है। फिल्म ‘हसीना पार्कर’ के अभिनेता फिल्मों में ग्रे शेड का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में एक भारतीय सैन्य अधिकारी का किरदार निभाना उनके लिए बड़ा बदलाव रहा।सिद्धांत ने कहा, “मैं हमेशा से सेना से प्रभावित रहा हूं। मुझे उनकी वर्दी, टैंक, बंदूकें सब कुछ पसंद है, तो जब मुझसे फिल्म के लिए संपर्क किया गया तो मैंने तुरंत हां कह दिया।” फिल्म ‘पलटन’ अगले महीने रिलीज हो रही है।