एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस गुंडो की जमात- सराफ
जयपुर,। छात्र संगठन एनएसयूआई के चुनाव में हथियार बंद लोगों की मौजूदगी के सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने गुरुवार को यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई पर जमकर शब्द बाण चलाए। सराफ भाषा की सारी मर्यादाएं लांघ गए। उन्होंने यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई गुंडो की जमात और असामाजिक तत्वों अड्डा करार दिया। यूथ कांग्रेस ने सराफ के बयान की कड़ी निंदा की है।भाजपा मुख्यालय पर सराफ ने कहा कि यूथ कांग्रेस का जब नागपुर में अधिवेशन हुआ था, उसमें शामिल होने गए कार्यकर्ताओं ने रास्ते में जमकर लूट मचाई और गुंडगर्दी की। सराफ ने कहा कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नागपुर के वैश्यालयों में भी जमकर उत्पात मचाया। इनसे परेशान होकर वैश्याओं ने पुलिस अधिक्षक से गुहार लगाई थी कि इन गुंडो से हमें बचाओ।उधर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना ने सराफ के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस प्रतिष्ठित संगठन है, जिसकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इससे युवाओं में रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार के जिम्मेदार पदों पर बैठे मंत्री के इस प्रकार के बयान विकृत मानसिकता प्रदर्शित करते हैं, जिम्मेदार लोगों को इस प्रकार के बयान नहीं देना चाहिए।