ओडिशा के मलकानगिरी जिले में जंतरी के पास आन्ध्र प्रदेश और ओडिशा पुलिस के संयुक्त दल से मुठभेड़ में प्रतिबंधित मार्क्सवादी माओवादी गुट के 24 उग्रवादी मारे गए जिनमें आठ महिला उग्रवादी हैं।
राज्य के पुलिस महानिदेशक के मुताबिक इस कार्रवाई में कुछ कट्टर माओवादी भी मारे गए। मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल दो पुलिसकर्मियों में से एक की विशाखापतनम के किंग जार्ज अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
मलकानिगरी जिला पुलिस ने कहा कि माओवादियों की तलाश और धरपकड़ के लिए रविवार रात शुरू की गयी थी जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ हुई। माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज़ करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी भेजे जा रहे हैं। मलकानगिरी जिले में यह सबसे बड़ी मुठभेड़ है, मौके से पुलिस ने चार एके -47 राइफल और अन्य सामग्री बरामद की है।