घरेलू बाजार में तेजी का रूख, सेंसेक्स में 200 और निफ्टी में 50 अंक की बढत
मुम्बई,। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है । सेंसेक्स और निफ्टी उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे है । सेंसेक्स में फिलहाल 200 अंक और निफ्टी में 50 अंक की तेजी है । आज के कारोबार में एनएसई पर मेटल सूचकांक को छोड़कर सभी समूह सूचकांक तेजी पर है। बैंक निफ्टी एक प्रतिशत बढ़कर 18,535 पर है। वहीं, ऑटो, मीडिया, एनर्जी और कमोडिटी सूचकांक एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए है। बाजार के जानकार कहते है कि अच्छे अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। साथ ही स्टॉक फ्यूचर्स और सूचकांक फ्यूचर्स दोनों तरफ एफआईआई की खरीदारी होते दिखी है।बाजार के दिग्गजों में टाटा पावर 3.76 प्रतिशत ऊपर है और आईसीआईसीआई बैंक में 1.17 प्रतिशत की तेजी है। एचडीएफसी 1.16 प्रतिशत और एसबीआई 1.04 प्रतिशत चढ़ा हैं। मारुति सुजुकी और डॉ रेड्डीज लैब में 1 प्रतिशत का उछाल देखा जा रहा है। एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी 0.9 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।बाजार के दिग्गज गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 1 प्रतिशत टूटा है। एशियन पेंट्स और हिंडाल्को 0.6 प्रतिशत कमजोर है। आइडिया सेल्युलर में 0.4 प्रतिशत की गिरावट है और हीरो मोटोकॉर्प 0.18 प्रतिशत फिसलकर कारोबार कर रहा है।मिडकैप शेयरों में हाथवे केबल्स, पर्सिस्टेंट, सीसीएल इंटरनेशनल, पीसी ज्वैलर और सेंचुरी में 8.78-3.15 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। वहीं गिरने वाले मिडकैप शेयरों में स्टरलाइट टेक्नोलॉजी, किर्लोस्कर ऑयल, वेल्स्पन इंडिया, मैक्स इंडिया और सोलार इंडस्ट्रीज में 1.8-0.89 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है