आरक्षण को लेकर भड़की आंदोलन की आग धीरे-धीरे शांत होने लगी हैै। आज सुबह हरियाणा के जींद में रेलवे ट्रैक खाली कराया गया और जाटों को घर जाने के कहा गया। वहीं दूसरी ओर जाट आरक्षण की मांग को लेकर हुए बवाल के बाद हिसार, बरवाला और हांसी में लगाया गया कर्फ्यू हटा लिया गया है लेकिन इन जगहों पर धारा 144 लागू है। सेना ने दिल्ली से चंडीगढ़ का रास्ता ट्रैफिक के लिए खुलवा दिया है।
रोहतक में भी थोड़ी देर के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है। दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए यातायात बहाल हो गया है। सेना और पुलिस की एक टुकड़ी अभी भी हाईवे पर तैनात है। अंबाला रेलवे ट्रैक पर अभी भी जाम लगा हुआ है। यहां पर प्रदर्शनकारी अभी भी ट्रैक पर मौजूद हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस और सेना के जवान मौके पर तैनात हैं।