दिल्ली में रविंद्रनाथ के कृतियों पर आधारित फिल्मों का किया गया मंचन

05frchitra3_bab_TK_1227459gदिल्ली में रविंद्रनाथ के कृतियों पर आधारित फिल्मों का किया गया मंचन
नई दिल्ली, । पश्चिम बंगाल के स्थानीय आयुक्त की पहल से आज राजधानी में कविगुरु रविंद्रनाथ टैगोर को चलचित्र प्रदर्शन से श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। दिल्ली स्थित मुक्तधारा रंगमंच में आज कविगुरु के जन्म जयंती के महीने में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पश्चिम बंगाल सरकार के संयुक्त मुख्य सचिव अतनु पुरकायस्थ और दिल्ली में पश्चिम बंगाल के स्थानीय आयुक्त आर डी मीणा शामिल थे। कार्यक्रम ‘टैगोर टाल्कीस’ कविगुरु के कृतियों पर आधारित चलचित्रों का मंचन हुआ ।आज सुबह से आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत के महान चलचित्र निर्देशक सत्यजित रे द्वारा कविगुरु के जन्मशताब्दी पर उनके जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। दोपहर को टैगोर उपन्यासों पर आधारित और कुमार साहनी द्वारा निर्मित ‘चार अध्याय’ का प्रदर्शन किया गया जिसमे समाज में राष्ट्रवाद और आदर्शवाद के मुद्दों पर एक अलग दृष्टिकोण से प्रकाश डाली गई और शाम को ‘घर बाइरे’ का प्रदर्शन किया गया जिसमे सत्यजित रे द्वारा स्वदेशी आंदोलन की जटिलताओं और महिला सशक्तिकरण का आईना समाज के सामने पेश किया गया है।कार्यक्रम के आयोजकों का मानना है की देश की राजधानी में इस प्रकार के आयोजन से कविगुरु के कालजयी कृतियों को एक बार फिर से समाज के लोगों के सामने ला पाने में सक्षम होंगे और नवप्रजन्म को उनकर कृतियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। कविगुरु स्वयं कला के प्रसंशक थे और ऐसा चलचित्र का आयोजन उनको सच्चे रूप से श्रद्धांजलि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!