पनिका समाज का योगदान अतुल्नीय हैः संजय जोशी

नईदिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व संगठन मंत्री संजय जोशी ने आज दिल्ली के शहीद स्मारक भवन में आयोजित छत्तीसगढ पनिका समाज के प्रांतीय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया । जिसमें हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर संजय जोशी ने कहा कि पनिका समाज का देश में अपना अमूल्य योगदान रहा है और समय समय पर उसने इसे साबित भी किया है जिसे हमेशा याद रखना चाहिये। उन्होने इस अवसर पर आयोजित सामूहिक विवाह के बारे में कहा िकइस तरह के विवाह से रीति रिवाजों व समाज के विश्वास को बल मिलता है । भाईचारे का संदेश जाता है और बंधन पर जो दबाब रहता है वह उसे बिखरने नही देता ।
उन्होने पूरे मन से तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सभी समाज में होने चाहिये और लोगों की सहभागिता भी बढनी चाहिये। .
12643030_517443041760038_955427225773718530_n

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!