नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने कल पंचायत चुनाव में हिंसा होने की शिकायत के बाद 572 मतदान केंद्रों पर बुधवार को फिर मतदान कराने का आदेश दिया था। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को आज सुरक्षा के बीच 572 बूथों पर पुनर्मतदान कराए जा रहें हैं। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा की वजह से बुधवार को 572 बूथों पर पुनर्मतदान हो रहा है। पुनर्मतदान के दौरान भी कई बूथों पर अशांति की खबर है।
केवल मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का में एक बूथ पर बमबाजी की खबर मिल है। जिसमें चार लोग जख्मी है। दूसरा मामला मालदा जिले के रखुआ का है जहां पर अपराधी हथियारों के साथ आकर पूरा बैलेट बॉक्स लेकर चल गए। डर के मारे चुनाव कर्मी व पीठासीन अधिकारी भी वहां से चल गए हैं।
आपको बता दे कि इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा और माकपा साथ में चुनाव लड़ रही है।
पंचायत चुनाव में 82.13 फीसद वोट पड़े हैं। आयोग के मुताबिक कुल 4,13,08,869 में से 3,39,27,698 मतदाताओं ने वोट डाला है।
आयोग की माने तो इससे पहले इतने ज्यादा मतदाना केंद्रों पर भी दोबारा मतदाना नहीं हुआ है। सोमवार को हुए मतदाना में भारी हिंसा के कारण अब तक मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। लेकिन आयोग केवल 6 लोगों की मरने की बात कर रहा है।