पाकिस्तान में राष्ट्रपति के बेटे पर हमला, सात मरे 13 घायल
इस्लामाबाद ,। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बेटे सलमान को निशाना बनाकर अशांत बलूचिस्तान प्रांत के एक रेस्तरां के बाहर किए गए बम विस्फोट में करीब सात लोग मारे गये और 13 अन्य घायल हो गए हैं। हालांकि सलमान इस हमले में बाल-बाल बच गए।
पुलिस जांच अधीक्षक जाम मंदोखेल ने आज कहा कि सलमान का काफिला और जिला पुलिस अधिकारी लसबेला बशीर बरोही इस जगह से गुजर रहे थे जब विस्फोट हुआ। इस हमले में करीब सात लोग मारे और चार पुलिसकर्मी समेत 13 लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि सलमान के काफिले में शामिल कराची पुलिस के एक एएसआई और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आईं।एक मीडिया रपट के अनुसार, विस्फोट इतना जोरदार था कि आस-पास के क्षेत्र में इसकी आवाज सुनाई पड़ी और नजदीकी दुकानों के शीशे टूट गये। इसकी वजह से स्थानीय लोग घबरा गये। किसी दल ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।पुलिस के मुताबिक कराची से 31 किलोमीटर दूर बलूचिस्तान के औद्योगिक शहर हब में रविवार को रेस्तरां के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल में बम लगाया गया था, जिसका निशाना राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बेटे सलमान का काफिला था। हमले में सलमान घायल भी नहीं हुए।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल मलिक बलूच ने हमले की निंदा की और घायलों को नि:शुल्क इलाज मुहैया कराने की घोषणा की।