डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के बाद मोदी सरकार अपनी महत्वाकांक्षा योजना ‘स्कील डेवलपमेंट अभियान’ की शुरूआत बुधवार को कर सकते हैं ।
जानकारी के अनुसार डिजिटल इंडिया के बाद मोदी सरकार स्किल डिवेलपमेंट अभियान को लेकर काफी उत्साहित है । सरकार इस अभियान के तहत देश के नवयुवकों को कुशल बनाना चाहती है । स्किल डिवेलपमेंट अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को करेंगे हैं । इसके साथ ही सरकार इस योजना के तहत युवकों को कुशल बनाने के लिए लोन देने की तैयारी भी कर रही है । योजना के तहत, जो युवा आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है, उन्हें सरकार 5 हजार रूपये से लेकर 1.5 लाख रूपये तक का लोन देगी । इस लोन पर कितना ब्याज देना होगा, इसकी घोषणा होना अभी बाकी है ।