modiप्रधानमंत्री मोदी का विरोध करने कांग्रेस ने बनाई रणनीति

रायपुर,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास का विरोध करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आज कांग्रेस भवन में पदाधिकारियों की बैठक लेकर रणनीति बनाने में जुटे रहे। श्री बघेल ने रायपुर ग्रामीण एवं शहर के अध्यक्षों ब्लाक अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों, पार्षदों एवं कांग्रेस की अन्य इकाइयों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे। कल कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता काला झंडा दिखाने सहित अन्य हथकंडे अपनाकर प्रधानमंत्री को अपना विरोध दिखाएंगे। वहीं सभा स्थल में भी किसी प्रकार से पहुंचने की कोशिश करेंगे।मिली जानकारी के अनुसार आज कांग्रेस भवन में बैठक में शामिल विभिन्न इकाइयों के कांग्रेस पदाधिकारियों के सुझाव अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीपेड से जिस रास्ते सभा स्थल तक पहुंचेंगे उस रास्ते में कांग्रेस के कार्यकर्ता काली पट्टी लगाए हाथ में काला झंडा लिए अपना विरोध दर्ज कराएंगे। साथ ही उस रास्ते में स्थित सभी इमारतों में बड़े-बड़े काले झंडे लगाएंगे ताकि आम जनता के साथ प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधियों सहित प्रधानमंत्री को भी दिखाई दे। इसके अलावा धरना स्थल पर भी एक मंच बनाया जाएगा जिसमें लगभग 2 हजार की संख्या में कार्यकर्ता व लोग उपस्थित रहेंगे। कांग्रेस का मानना है कि यदि वह प्रत्यक्ष रुप से श्री मोदी का विरोध करने में सफल नहीं होती है तो कम से कम मीडिया के माध्यम से कांग्रेस का विरोध प्रधानमंत्री तक पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि आम जनता से संबंधित कई मुद्दे है। चाहे राशन कार्ड निरस्तीकरण, राशन न मिलने का मामला हो या फिर धान समर्थन मूल्य व बोनस का, बिजली, किसानों की जमीन को जबरन विकास के नाम पर छीनना। इसलिए विरोध में यह आक्रोश दिखना चाहिए। इस विरोध कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करना आप सबकी जिम्मेदारी है। एनएसयूआई, शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण शहर कांग्रेस कमेटी, सेवा दल, महिला कांग्रेस सहित अन्य इकाइयों को मार्गदर्शन देते हुए निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस का व्यक्तिगत नहीं आम जनता का आक्रोश दिखे ऐसी कोशिश करना है। वही शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने अपने कार्यकर्ताओं एवं महिला कांग्रेस की सदस्यों से कहा कि वे हाथ में राशन कार्ड व थाली बजाते हुए निकले ताकि लोगों का ध्यान भी विरोध की ओर खिंचे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *