नई दिल्ली: सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन के साथ-साथ डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक, “बिजनेस के लिहाज से सलमान की कंपनी द्वारा उठाया गया यह बड़ा कदम है क्योंकि सलमान अभी तक कई फिल्मो को प्रोड्यूस कर चुके हैं, जिसमें 2015 की ‘बजरंगी भाईजान’ भी शामिल है। फिल्म रेस 3′ को सलमान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा वितरित किया जाएगा और उनके पिता सलीम खान इसे निजी रूप से इसे देखेंगे। रेस 3′ के अलावा सलमान ‘भारत’ के शूटिंग में भी व्यस्त हैं, जिसे सुल्तान के निर्देशक अली अब्बास जफर निर्देशित करेंगे।
आपको बता दें कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म रेस 3 का ट्रेलर और पहला गाना रिलीज हो चुका है। दोनों को ही दर्शकों की शानदार प्रक्रिया मिली है। इस फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज़, साकिब सलीम और डेज़ी शाह जैसे कलाकार हैं. फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी