फिल्म ‘पीकू में दीपिका के अभिनय के कायल हुए रणवीर सिंह
मुंबई,दीपिका के पूर्व प्रेमी और अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्म’पीकू’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि दीपिका के करियर की अब तक की यह सबसे सर्वेश्रेष्ठ फिल्म है। फिल्म में दीपिका के अलावा इरफान खान और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में है।दीपिका के प्रशंसा की पुल बांधते हुए रणवीर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘अभिताभ बच्चन और इरफान के प्रदर्शन में जादू है और दीपिका के करियर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। शाबाश।उन्होंने दूसरे ट्विट में लिखा फिल्म ‘पीकू’ सचमुच अद्भुत है। यह एक दिल खुश करने वाली, प्यारी, मार्मिक और गुणवत्तापरक फिल्म है। अमिताभ बच्चन और इरफान के प्रदर्शन में जादू है।रणवीर की तारीफों के बारे में जब दीपिका से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिक्रिया को भी उसी तरह लेती हूं जैसे अपने अन्य प्रशंसकों की।शुजित सरकार निर्देशित ‘पीकू’ की कहानी पिता-बेटी के प्यारे रिश्ते पर आधारित है। फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ की कमाई की। समीक्षकों ने इस फिल्म को बेहद सराहा है।