नई दिल्ली:रूस में जारी फीफा विश्व कप में रोमांचक खेलो का दौर जारी हैं ,रविवार देर रात खेले गए ग्रुप एच के अपने दूसरे मुकाबले में पोलैंड को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया कोलंबिया के लिए येरी मीना,रादमेल फालकाओ और जुआन क्वाड्राडो ने गोल दागे और प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा.कजान ऐरेना में करीब 43,000 दर्शकों के बीच अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी दोनों टीमों ने शुरुआती बढ़त बनाने की कोशिश की और पोलैंड को तीसरे मिनट में कॉनर मिला. बार्तोज बेरेशेनस्की ने शानदार क्रॉस दिया जिस पर स्टार स्ट्राइकर रोबर्ट लेवांडोस्की हेडर लगाने में कामयाब रहे लेकिन वह गोलकीपर डेविड ओस्पिना को भेद नहीं पाए.