बर्खास्त आईएएस अफसर टीनू ने किया कोर्ट में सरेंडर
भोपाल,। आय से अधिक संपत्ति मामले में बर्खास्त आईएएस अधिकारी टीनू जोशी ने गुरुवार को यहां जिला अदालत में विशेष न्यायाधीश डीपी मिश्रा की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उन्हें पिछले महीने हाईकोर्ट ने भोपाल कोर्ट में पेश होने को कहा था, लेकिन निश्चित समय में वे अदालत में पेश नहीं हुईं और फरार हो गईं। इसके चलते अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ़तारी वारंट जारी किया था।गौरतलब है कि टीनू जोशी के पति और बर्खास्त आईएएस अफसर अरविंद जोशी उच्च अदालत के आदेश के बाद भोपाल अदालत में पेश हो गए थे, लेकिन टीनू जोशी के फरार होने के बाद उनकी कई स्थानों पर तलाशी भी की गई थी। बर्खास्त आईएएस दंपति के खिलाफ आयकर विभाग ने भी कार्रवाई की थी और उसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद दोनों बर्खास्त अफसरों ने जमानत के लिए अदालतों में आवेदन दिए थे।