अमृतसरः भाजपा की अमृतसर से विधायक और सी.पी.एस. नवजोत कौर सिद्धू ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की।
अमृतसर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए सिद्धू का कहना है कि बादलों की सच्चाई बताने के लिए ही उन्होंने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री के साथ बैठक की। सिद्धू ने कहा कि सभी बातें सुनने के बाद ही प्रधानमंत्री मोदी ने जांच करवाने का आश्वासन भी दिया है।
उल्लेखनीय है कि नवजोत कौर ने नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात का ब्यौरा अपने फेसबुक पेज पर फोटो के साथ शेयर कर दिया था। उन्होंने लिखा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 1984 के सिख विरोधी दंगों के शिकार लोगों को इन्साफ दिलाने और पंजाब के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।
नवजोत कौर की प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक को पंजाब की सियासत के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस मुलाकात के अपने सियासी मायने हैं। पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब भाजपा का अध्यक्ष बनाने की पहल की थी लेकिन सिद्धू ने अध्यक्ष बनने के लिए अकाली दल का साथ छोड़ने की शर्त जोड़कर इस पेशकश को ठुकरा दिया था।