बिल वसूलने के लिए बीएसएनएल करेगी गांधीगिरी

BSNL_Headquartersबिल वसूलने के लिए बीएसएनएल करेगी गांधीगिरी

शिमला, । हिमाचल प्रदेश में उपभोक्ताओं से बकाया बिल की भारी-भरकम राशि को वसूलने के लिए भारतीय संचार निगल लिमिटेड (बीएसएनएल) ने गांधीगिरी का रास्ता अपनाया है।बीएसएनएल अधिकारियों के अनुसार कई उपभोक्ताओं ने अपना बिल लम्बे समय से जमा नहीं करवाया है और ऐसे उपभोक्ताओं की तादाद हजारों में है और इनसे बकाया राशि वसूलने के लिए निगम कर्मियों का एक दल उनके प्रांगण में शांतिपूर्ण धरना देकर बिल देने का आग्रह कर रहा है।बीएसएनएल के कर्मी इन उपभोक्ताओं (डिफाल्टरों) के घरों के सामने एकत्रित होकर हाथ जोडक़र विनती भी कर रहे हैं। गांधीगिरी अभियान में बीएसएनएल की महिला कर्मचारी भी शामिल हो रही है।बीएसएनएल अधिकारियों की मानें तो फोन बिल न जमा करने से डिफाल्टकर घोषित 3000 ऐसे उपभोक्ता हैं जिनका बकाया 2000 रुपए से ऊपर है। इनमें से भी 325 ऐसे उपभोक्ता हैं जिनकी बकाया राशि 10,000 रुपए से ऊपर है।दूर संचार जिला शिमला के महाप्रबंधक एम.सी. सिंह ने बताया कि इस अनोखे अभियान के साकारात्मक परिणाम आ रहे है। बीएसएनएल के इस विशेष अभियान के बाद जहां उपभोक्ता घर द्वार पर ही बकाया राशि का भुगतान कर रहे हैं, वहीं अब उपभोक्ता स्वयं बीएसएनएल कार्यालय पहुंच कर बकाया बिल की राशि जमा करवा रहे हैं।उन्होंने बताया कि 300 से अधिक लोगों ने अपना बकाया बिल जमा कराने का आश्वासन दिया है जबकि कई अन्य डिफॉल्टर भी रकम जमा करा रहे हैं।महाप्रबंधक ने बताया कि निगम शिमला शहर के बाद शिमला दूरसंचार जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में अगले सप्ताह से गांधीगिरि के इस अभियान शुरू करेगा। इसके लिए शिमला, रामपुर, रोहडू रिकांगपिओ मंडलों के ग्रामीण क्षेत्रों के डिफाल्टरों की सूची तैयार की गई है।बकाया जमा करने के लिए इन डिफाल्टरों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। इस अवधि में यदि उपभोक्ता बकाया बिल का भुगतान करता है तो उसे बिल की समय अवधि के अनुसार 10 से 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!