मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म से रिलेटेड कुछ न कुछ चीज़ें सोशल मीडिया पर वायरल
हो रही हैं, चाहे वो
स्टार कास्ट हो या ट्रेलर-टीज़र। रिलीज़ से पहले ही यह फिल्म काफी फेमस हो चुकी है। अब खबर आ रही है की सलमान खान ने बॉबी देओल के लिए रेस 3 के बाद दूसरी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। या यूँ कहे इस वक्त सल्लू मियां बॉबी देओल के गॉडफादर की भूमिका निभा रहे हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वह बॉबी देओल के लिए एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसकी स्क्रिप्ट पर भी वह निगरानी रखे हुए हैं।मामला यह है की यह रेस 3सलमान को खुद के लिए स्क्रिप्ट ऑफर किया गया था लेकिन उन्हें लगता है उस रोल में बॉबी ज्यादा जंचेगा। भाईजान अपने दोस्त बॉबी देओल को सोलो फिल्म करने की सलाह दे रहे हैं।
सलमान ने कहा, यह बॉबी देओल की कमबैक फिल्म जैसी होगी। इसमें डांस और एक्शन अगले स्तर का होगा। साथ ही बड़े बजट का होगा.. और जबरदस्त प्रमोशन भी होगा। यदि बॉबी को लगता है कि उसने रेस 3 के लिए बहुत मेहनत की है.. तो उसे नहीं पता अगला क्या आने वाला है।