भाजपा ने पुलिस आयुक्त से की तोमर की गिरफ्तारी की मांग
नई दिल्ली,। केजरीवाल सरकार और उसके मंत्रियों को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने आक्रामक तैवर अपना रखे हैं। उपराज्यपाल से सरकार की शिकायत करने के अगले ही दिन भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आज पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी से मुलाकात की। भाजपा नेताओं ने कथित फर्जी डिग्री मामले में फंसे कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी की मांग की है। पार्टी ने तोमर को मंत्री पद से नहीं हटाये जाने पर जनआंदोलन की चेतावनी भी दी है।
बस्सी से मुलाकात के बाद पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उपाध्याय ने कहा कि आज हमने पुलिस आयुक्त को दिल्ली बार काउंसिल के शिकायत पत्र के साथ साथ अवध और भागलपुर विश्वविद्वायलों द्वारा तोमर की डिग्रियों को फर्जी सिद्ध करने वाले दस्तावेज सौंपे हैं जिनके बाद यह साफ हो जाता है कि तोमर की सभी डिग्रियां फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि तोमर के मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी जाये क्योंकि संभव है कि यह मामला फर्जी डिग्रियों के एक बडे घोटाले को सामने लाये।उन्होंने कहा कि आयुक्त से हमने मांग की है कि एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ मारपीट और उसे जाति सूचक शब्द कहने वाली विधायिका प्रमिला टोकस को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाये। उपाध्याय ने कहा कि यदि दिल्ली सरकार अगले सात दिनों में फर्जी डिग्रीधरी मंत्री तोमर को बर्खास्त नहीं करेगी तो भाजपा दिल्ली के सभी जिलों में जनआंदोलन चलाएगी।प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, विधायक ओम प्रकाश शर्मा और पार्टी नेता आशीष सूद व शिखा राय शामिल थे।