मुंबई: तेज रफ़्तार वाली नगरी मुंबई एक बार फिर भारी बारिश के कारण रुक सी गई है। शहर की लाइफलाइन लोकल पर भी इसका असर पड़ा है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर जलभराव के साथ ही ट्रैफिक पर बुरा असर पड़ा है। यहां तक की एयरपोर्ट पर कई विमानों को डाइवर्ट करना पड़ा।मौसम विभाग ने मुंबई और थाणे जैसे महाराष्ट्र के इलाकों में मानसून के आ जाने का ऐलान कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार ये दक्षिण पश्चिम मानसून है।वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई से कोलाबा में 38.2 और सांताक्रूज में 37 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई है। शहर के माहिम इलाके में भी भारी बारिश की वजह से सडक़ों पर पानी इकट्ठा हो गया है।मौसम विभाग ने कहा कि मुंबई में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अनुमानित दिन से एक दिन पहले ही पहुंच गया। मौसम विभाग ने कहा कि मॉनसून के 10 जून को मुंबई पहुंचने की संभावना थी लेकिन यह 9 जून को ही पहुंच गया। मौसम विभाग ने कहा है कि 11 जून तक मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना है।