भूकंप को लेकर रोड मैप लागू करे राज्य सरकार: डा. प्रेम
पटना, 14 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीष कुमार के भुज जैसा भूकंप पटना में आया तो पांच लाख लोग मरेंगे के बयान पर मुख्यमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि जब सीएम नीतीष को यह मालूम हैं कि भुज जैसा भूकंप पटना में आया तो पांच लाख लोग मरेंगे, तो उन्हें भूकंप से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत क्यों नहीं की। बिहार में लगातार भूकंप के प्रकोप से सूबे की जनता अपने को असुरक्षित पा रही है। भूकंप से लोग भयभीत हो चुकीं हैं।भाजपा नेता ने कहा कि पिछले महीने से लगातार बिहार में भूकंप आ रहा हैं, जिससे लगातार इस भूकंप में लोग मर रहें हैं। जान-माल की लगातार क्षति हो रही हैं। सूबे के अंदर तूफान व भूकंप से पीड़ितों को राहत पहंुचाने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है।डा. कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीष कुमार पर आरोप लगाया कि लंबे समय से वे राज्य के मुख्यमंत्री हैं। राज्य के अंदर आपदा प्रबंधन जो बनाया हैं, वह आपदा में राहत देने में पूरी तरह से विफल हो चुकीं हैं। मुख्यमंत्री भूकंप के रोड मैप लागू करें। डा. कुमार ने कहा कि भुज के भूकंप को देखने नीतीष कुमार खुद गये और आज इतने सालों बाद इसकी याद आयी। भूकंप आने पर लोग सड़कों, पार्कों, मैदानों में भागते हैं और चुनावी साल होने के कारण नीतीष इस पर अपनी राजनीति करने से पीछे नहीं हटते हैं।