मजबूती के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स 375 अंक उछला
मुंबई,। कल की जोरदार गिरावट के बाद आज बाजार ने अच्छी शुरूआत की है,दोपहर में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 26750 का निचला स्तर बनाया, तो निफ्टी 8090 के निचले स्तर तक टूट गया लेकिन बाजार के बंद होने तक सेंसेक्स-निफटी में सुधार देखा गया। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 1.25 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुए हैं।छोटे शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 12760 के ऊपर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी तक बढ़कर 10880 के करीब बंद हुआ है।बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 373 अंक यानि 1.4 फीसदी की मजबूती के साथ 27251 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 108.5 अंक यानि 1.3 फीसदी बढ़कर 8235.5 के स्तर पर बंद हुआ है।बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, ऑटो, पावर, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी के बल पर बाजार में बढ़त देखने को मिली है। बैंक निफ्टी करीब 2.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 18100 के ऊपर बंद हुए है। बीएसई के कैपिटल गुड्स, ऑटो, पावर, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी इंडेक्स में 2-1 फीसदी तक की मजबूती आई है।आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, अंबुजा सीमेंट, आईडीएफसी, बीएचईएल और एसबीआई सबसे ज्यादा 4.9-2.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि ल्यूपिन, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, जी एंटरटेनमेंट, वेदांता और बजाज ऑटो जैसे दिग्गज शेयर 3.4-0.1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।