26IN_MOTHER_THERESA_1708fमदर टेरेसा को दी जाएगी संत की उपाधि
वेटिकन सिटी,। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मदर टेरेसा को जल्द ही संत की उपाधि से नवाजा जाएगा। एक शीर्ष कैथोलिक धर्मगुरू के मुताबिक यह पता चला है कि मदर टेरेसा को संत की उपाधि सितंबर 2016 में दी जानी है । इस मामले में आर्चबिशप सल्वाटोर फिसिचेल्ला के हवाले से इतालवी मीडिया ने आज रोम में नगर निगम अधिकारियों से यह भी कहा है कि पोप फ्रांसिस नन को कलकत्ता के गरीबों के लिए काम करने को लेकर संत की उपाधि से विभूषित करने वाले हैं और यह आगामी जयंति वर्ष के तहत मनाया जाने वाला है।लेकिन इसके साथ यह भी खबर है कि संत की उपाधि विभूषित करने को अभी औपचारिक तौर पर मंजूरी नहीं मिली है और इस बारे में बात करनी जल्दबाजी ही होगी कि इसके लिए तारीख भी तय हो गई है। वहीं, यह भी बता दे कि मदर टेरेसा की याद में एक समारोह पांच सितंबर 2016 को आयोजित किया जाने वाला है।आर्चबिशप का यह भी कहना है कि मदर टेरेसा को अगले साल 4 सितंबर को संत की उपाधि से नवाजा जाने वाला है।गौरतलब है कि वर्ष 2003 में रोम में टेरेसा की धन्य घोषणा (बिटीफिकेशन) भी मनाई गई थी। इसे संत की उपाधि दिए जाने की ओर पहला कदम माना जाता है। मदर टेरेसा को गरीब, बीमार, वृद्ध और बेसहारा लोगों की सेवा करने को लेकर 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *