महिला कांग्रेस ने बाबा रामदेव को काले झंडे दिखाए

 

ramमहिला कांग्रेस ने बाबा रामदेव को काले झंडे दिखाए

चंडीगढ,हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस ने शुक्रवार को बाबा रामदेव के चंडीगढ़ आने पर उन्हें काले झंडे दिखाए। यह विरोध-प्रदर्शन दोपहर 12. 30 बजे हरियाणा भवन सेक्टर-3 में बाबा की पुत्र जीवक दवा के विरोध में किया गया।इससे पहले हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रधानसुमित्रा चौहान के नेतृत्व में पुत्र जीवक दवा के विरोध में पंचकुला में बाबा रामदेव का पुतला फूंका था। अब चंडीगढ़ आने पर उनका जमकर विरोध किया गया।उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को रामदेव चंडीगढ़ में कैबिनेट की मीटिंग में मौजूद थे और इसके बाद उन्होंने मंत्री अनिल विज के साथ प्रेसवार्ता भी की।ईधर हांसी की विधायक रेनुका बिश्नोई ने लाल सड़क स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कहा कि भाजपा का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान मात्र एक ढकोसला है। सरकार महिला उत्थान व बेटियों को बचाने के झूठे दावे कर रही है। वास्तविकता यह है कि सरकार के कन्या विद्यालयों में लड़कियों के लिए मूलभूत जरूरतें भी उपलब्ध नहीं है। रेनुका ने बताया कि इस विद्यालय में 1700 से 1800 लड़कियां शिक्षा ग्रहण करने के लिए आती हैं। विद्यालय में न तो पर्याप्त स्टाफ है और न ही अन्य सुविधाएं। विद्यालय में अध्यापकों के कुल 36 पदों में से 18 पद खाली पड़े हैं।विज्ञान संकाय के 5 पदों में से सिर्फ 1 अध्यापक ही कार्यरत्त है। क्लर्क, लाइब्रेरियन, डीपीई व स्वीपर के पद खाली पड़े हैं। विद्यालय की इमारत बहुत पुरानी और जर्जर अवस्था में और कई जगह भवन में दरारें पड़ चुकी हैं।वाणिज्य संकाय में तीन पदों में से दो व गणित के तीन में से दो पद रिक्त पड़े हैं जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा सरकार बेटियों को शिक्षित करने में कितनी गंभीर है और सरकारी विद्यालयों के क्या हालात है। इसके अलावा विद्यालय में लड़कियों के लिए खेलों में भाग लेने के लिए न तो सामान है और न ही अन्य सुविधाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!