मातनहेल में खंडस्तरीय बालिका उत्सव मनाया गया। उत्सव में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नीना खत्री बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई। वहीं उत्सव की अध्यक्षता मातनहेल की सीडीपीओ सुनीता सभ्रवाल ने की।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्रीमती खत्री ने एक वर्ष तक की बालिकाओं को सम्मानित किया और कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को प्रभाव ढंग से चलाया जा रहा है और इस प्रकार के आयोजन बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रेरणादायक हैं। सीडीपीओ सुनीता सभ्रवाल ने कहा कि खंड में विभाग की ओर से समायानुसार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और गर्भवती महिलाओं तथा बेटी की माताओं को बेटियों के प्रति मान-सम्मान बनाए रखने के लिए सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है। बालिका उत्सव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता का संदेश देते सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। cc9725a1-a64d-4058-9833-fdb1c7d2a7a8

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *