लखनऊ: बीएसपी प्रमुख मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत बुधवार को 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित बंगला खाली कर दिया है। उन्होंने इसकी चाबी स्पीड पोस्ट से भेजी। इस बारे में जानकारी देते हुए मायावती के निजी सचिव मेवालाल गौतम ने बसपा सुप्रीमों मायावती की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया।इस प्रेस नोट में लिखा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 29 मई को लालबहादुर शास्त्री मार्ग स्थित बंगला नंबर छह खाली कर दिया है। यह बंगला उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से आवंटित किया गया था। साथ ही ये भी कहा गया कि बंगला आवंटित करते समय जनरेटर, विद्युत पैनल, ट्रांसफार्मर, एसी, पंखे, ट्यूबलाइट, साउंड सिस्टम व फायर फाइटिंग सिस्टम लगे हुए थे।

ये सारे उपकरण अभी भी लगे हुए हैं। अलावा राज्य संपत्ति विभाग ने अन्य कोई फर्नीचर व फिक्सचर नहीं दिया था।इसी के साथ बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक मंगलवार को राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने अपना बंगला खाली कर दिया है। जबकि वहीँ आरएसए कार्यालय में पत्र रिसीव करने से इन्कार कर दिया गया। आरएसए कार्यालय के मुताबिक, वीवीआईपी गेस्ट हाउस में अवर अभियंता (अनुरक्षण) लोक निर्माण विभाग कब्जा लेने की कार्यवाही करते हैं। इसलिए ये सब उन्हें दिया जाना चाहिए। इसके बाद स्पीड पोस्ट के जरिये चिट्ठी और चाबियां भेज दी गईं। चाभियों के साथ साथ बिजली के बिल भी लगाये गए हैं।