मुंबई पुलिस का हाई अलर्ट,15 अगस्त पर आंतकी हमले की आंशाका

mumbai policeमुंबई पुलिस को खुफिया विभाग से सूचना मिली है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले मुंबई पर आतंकवादी हमला कर सकते हैं। हमले की चेतावनी के बाद पुलिस विभाग सतर्क हो गया है और एहतियात के तौर पर यहां रिमोट कंट्रोल से उड़ाए जाने वाले ड्रोन और पैरा ग्लाइडिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
गौरतलब है कि खुफिया विभाग ने मुंबई पुलिस को अलर्ट करते हुए चेतावनी दी है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले मुंबई पर आतंकवादी हमला कर सकते हैं और यह हमला रिमोट कंट्रोल से संचालित होने वाले ड्रोन या फिर मिसाइल से किया जा सकता है। इस हमले को अंजाम देने के लिए आतंकवादी पैरा ग्लाइडिंग या फिर हल्के विमान का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। पाकिस्तान की रावलपिंडी जेल से अप्रैल महीने में मुंबई पर  २६/११ के आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड जकी-उर रहमान लखवी रिहा हुआ। इसके फौरन बाद ही इंटेलिजेंस एजेंसियों की ओर से अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद आईएसआईएस आतंकवादी संगठन की ओर से मुंबई एयरपोर्ट पर दो बार जनवरी महीने में आतंकवादियों की धमकी के नोट बरामद हुए थे। मुंबई पुलिस ने धारा १४४ के तहत अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि स्वतंत्रता दिवस तक कोई भी ड्रोन और पैरा ग्लाइडिंग नहीं उडा सकता है। इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!