रायपुर : बड़ा विमान हादसा टला,बाल-बाल बची दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम
रायपुर,। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आज सुबह एक बड़ा विमान हादसा टल गया। आज सुबह जेट एयरवेज और इंडिगो की फ्लाइट रनवे पर आमने-सामने आ गई। कोलकाता से आई इंडिगो की फ्लाइट में आईपीएल की टीम दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम भी सवार थी।
जानकारी के मुताबिक इंडिगो की जिस फ्लाइट में क्रिकेट खिलाड़ी सवार थे वह पहले से ही एयरपोर्ट के रनवे पर मौजूद थी। इसी दौरान जेट की मुंबई फ्लाइट भी उसी रनवे पर आ गई। रायपुर में कुछ दिनों पहले भी ऐसा ही एक हादसा होते हुए टला था जब दो विमान रनवे पर आमने सामने आ गए थे। दिल्ली से रायपुर आ रहे इंडिगो विमान की लैंडिंग के समय एक और विमान टेकऑफ कर रहा था।लैंडिंग के समय अचानक विमान सामने आने से इंडिगो विमान के पायलट ने ब्रेक मारा, जिससे यात्रियों को जोरदार झटका लगा। इस विमान में कांग्रेस विधायक अरुण वोरा सहित 100 से अधिक यात्री सवार थे।