मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान सुपरस्टार सलमान खान बेहतरीन एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज जैसे स्टार्स की फिल्म रेस 3 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। रेमो डिसूजा की इस फिल्म में सलमान खान जबरदस्त एक्शन सीन्स करते हुए नजर आ रहे हैं। लंबे समय बाद बॉलीवुड में फिर से स्टाइलिश लुक लेकर आ रहे बॉबी देओल भी ट्रेलर में आपको काफी इंप्रेस करेंगे।फिल्म रेस 3 के ट्रेलर लांच होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लगातार दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है। इसे अब तक 57 लाख से ज़्यादा बार देख लिया गया है।ट्रेलर लॉन्च के बाद ‘रेस 3’ की टीम पार्टी के मूड में नज़र आई और पूरी स्टारकास्ट देर शाम फ़िल्म निर्माता रमेश तौरानी के घर पर पार्टी के लिए जुटी। पार्टी के बाद की इन तस्वीरों में आप तमाम स्टारकास्ट का जोश और उत्साह साफ़ देख सकते हैं।बता दें, सलमान खान की फ़िल्म ‘रेस 3’ को 3 डी में भी रिलीज़ किया जाएगा, जो देश की पहली 360 डिग्री विजुवल एक्सपीरियंस वाली मूवी बताई जा रही है।सलमान ख़ान पहली बार ‘रेस’ के साथ जुड़े हैं। उनके जुड़ने से इस फ़िल्म की काफी चर्चा हो रही है। बहरहाल, ट्रेलर लॉन्च के बाद की पार्टी के दौरान सलमान ख़ान कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुए।आपको बता दें कि ‘रेस’ फ्रेंचाइजी की पहली 2 फिल्मों में सैफ अली खान लीडिंग रोल में थे लेकिन ‘रेस 3’ में पहली बार सलमान खान नजर आ रहे हैं और फैन्स पहले ही सलमान खान की इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।